Heart Broken Poetry of Aashufta Changezi
नाम | आशुफ़्ता चंगेज़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aashufta Changezi |
जन्म की तारीख | 1956 |
मौत की तिथि | ? |
जन्म स्थान | Aligarh |
ये बात याद रखेंगे तलाशने वाले
ये और बात कि तुम भी यहाँ के शहरी हो
ऊँची उड़ान के लिए पर तौलते थे हम
तुझ से बिछड़ना कोई नया हादसा नहीं
तुझ को भी क्यूँ याद रखा
तेज़ी से बीतते हुए लम्हों के साथ साथ
तलाश जिन को हमेशा बुज़ुर्ग करते रहे
सवाल करती कई आँखें मुंतज़िर हैं यहाँ
सफ़र तो पहले भी कितने किए मगर इस बार
सड़क पे चलते हुए आँखें बंद रखता हूँ
पहले ही क्या कम तमाशे थे यहाँ
न इब्तिदा की ख़बर और न इंतिहा मालूम
किस की तलाश है हमें किस के असर में हैं
हमें ख़बर थी ज़बाँ खोलते ही क्या होगा
है इंतिज़ार मुझे जंग ख़त्म होने का
घर में और बहुत कुछ था
बुरा मत मान इतना हौसला अच्छा नहीं लगता
वापसी
तय-शुदा मौसम
सहीह कह रहे हो
क़िस्सा-गो
परछाइयाँ पकड़ने वाले
पहला ख़ुत्बा
नजात
फ़रियादी मातम
दयार-ए-ख़्वाब
अक़्द-नामे
आवारा परछाइयाँ
ये भी नहीं बीमार न थे
तुम ने लिक्खा है लिखो कैसा हूँ मैं