आशुफ़्ता चंगेज़ी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का आशुफ़्ता चंगेज़ी
नाम | आशुफ़्ता चंगेज़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aashufta Changezi |
जन्म की तारीख | 1956 |
मौत की तिथि | ? |
जन्म स्थान | Aligarh |
ये बात याद रखेंगे तलाशने वाले
ये और बात कि तुम भी यहाँ के शहरी हो
ऊँची उड़ान के लिए पर तौलते थे हम
तुझ से बिछड़ना कोई नया हादसा नहीं
तुझ को भी क्यूँ याद रखा
तुझे भुलाने की कोशिश में फिर रहे थे कि हम
तू कभी इस शहर से हो कर गुज़र
तेज़ी से बीतते हुए लम्हों के साथ साथ
तेरी ख़बर मिल जाती थी
तलाश जिन को हमेशा बुज़ुर्ग करते रहे
सोने से जागने का तअल्लुक़ न था कोई
सवाल करती कई आँखें मुंतज़िर हैं यहाँ
सफ़र तो पहले भी कितने किए मगर इस बार
सड़क पे चलते हुए आँखें बंद रखता हूँ
सभी को अपना समझता हूँ क्या हुआ है मुझे
पहले ही क्या कम तमाशे थे यहाँ
न इब्तिदा की ख़बर और न इंतिहा मालूम
किस की तलाश है हमें किस के असर में हैं
ख़्वाब जितने देखने हैं आज सारे देख लें
कहा था तुम से कि ये रास्ता भी ठीक नहीं
जो हर क़दम पे मिरे साथ साथ रहता था
हमें ख़बर थी ज़बाँ खोलते ही क्या होगा
हमें भी आज ही करना था इंतिज़ार उस का
है इंतिज़ार मुझे जंग ख़त्म होने का
घर में और बहुत कुछ था
घर की हद में सहरा है
घर के अंदर जाने के
एक मंज़र में लिपटे बदन के सिवा
दिल देता है हिर-फिर के उसी दर पे सदाएँ
दरियाओं की नज़्र हुए