Love Poetry of Aanis Moin
नाम | आनिस मुईन |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Aanis Moin |
जन्म की तारीख | 1960 |
मौत की तिथि | 1986 |
जन्म स्थान | Multan |
ये और बात कि रंग-ए-बहार कम होगा
तुम्हारे नाम के नीचे खिंची हुई है लकीर
न थी ज़मीन में वुसअत मिरी नज़र जैसी
मुमकिन है कि सदियों भी नज़र आए न सूरज
हज़ारों क़ुमक़ुमों से जगमगाता है ये घर लेकिन
गया था माँगने ख़ुशबू मैं फूल से लेकिन
इक डूबती धड़कन की सदा लोग न सुन लें
आख़िर को रूह तोड़ ही देगी हिसार-ए-जिस्म
तू मेरा है
एक नज़्म
ये क़र्ज़ तो मेरा है चुकाएगा कोई और
ये और बात कि रंग-ए-बहार कम होगा
वो मेरे हाल पे रोया भी मुस्कुराया भी
मिलन की साअ'त को इस तरह से अमर किया है
हो जाएगी जब तुम से शनासाई ज़रा और
इक कर्ब-ए-मुसलसल की सज़ा दें तो किसे दें
अजब तलाश-ए-मुसलसल का इख़्तिताम हुआ