ज़ंजीर से जुनूँ की ख़लिश कम न हो सकी
ज़ंजीर से जुनूँ की ख़लिश कम न हो सकी
भड़की अगर ये आँच तो मद्धम न हो सकी
बदले बहार-ए-लाला-ओ-गुल ने हज़ार रंग
लेकिन जमाल-ए-दोस्त का आलम न हो सकी
क्या क्या ग़ुबार उठाए नज़र के फ़साद ने
इंसानियत की लौ कभी मद्धम न हो सकी
हम लाख बद-मज़ा हुए जाम-ए-हयात से
जीने की प्यास थी कि कभी कम न हो सकी
जो झुक गई जबीं तिरे नक़्श-ए-क़दम की सम्त
ता-ज़ीस्त फिर वो और कहीं ख़म न हो सकी
मुझ से न पूछ अपनी ही तेग़-ए-अदा से पूछ
क्यूँ तेरी चश्म-ए-लुत्फ़ भी मरहम न हो सकी
कितने रुमूज़-ए-शौक़ इन आँखों में रह गए
जिन से निगाह-ए-दोस्त भी महरम न हो सकी
मौज-ए-नसीम अपनी बहारें लुटा गई
लेकिन ख़िज़ाँ की मुर्दा-दिली कम न हो सकी
अल्लाह-रे इश्तियाक़ निगाह-ए-उमीद का
खोए होऊँ की याद में पुर-नम न हो सकी
गुल-कारी-ए-नज़र हो कि रंग-ए-जमाल-ए-दोस्त
कुछ बात थी कि ज़ीस्त जहन्नम न हो सकी
इन की जबीं पे ख़ैर से इक रंग आ गया
मेरी वफ़ा अगरचे मुसल्लम न हो सकी
अपने ही घर की ख़ैर मनाई तमाम उम्र
हम से 'सुरूर' फ़िक्र-ए-दो-आलम न हो सकी
(1824) Peoples Rate This