तू पयम्बर सही ये मो'जिज़ा काफ़ी तो नहीं
तू पयम्बर सही ये मो'जिज़ा काफ़ी तो नहीं
शाइ'री ज़ीस्त के ज़ख़्मों की तलाफ़ी तो नहीं
साया-ए-गुल में ज़रा देर जो सुसताए हैं
साया-ए-दार से ये वा'दा-ख़िलाफ़ी तो नहीं
अपनी दुनिया से मिली फ़ुर्सत-ए-यक-जस्त हमें
आसमाँ के लिए इक जस्त ही काफ़ी तो नहीं
किसी चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश न करो
देख लो इस में कोई शो'बदा-बाफ़ी तो नहीं
तिश्नगी हम को मिली तुम हुए सैराब तो क्या
इन मुक़द्दर की सज़ाओं से मुआ'फ़ी तो नहीं
देव-माला का धुँदलका हो कि ख़्वाबों की किरन
आज की आईना-साज़ी की मुनाफ़ी तो नहीं
ख़्वाब टकराओ हक़ीक़त से कि शो'ले निकलें
इस अँधेरे में दिया एक ही काफ़ी तो नहीं
(1697) Peoples Rate This