शगुफ़्तगी-ए-दिल-ए-वीराँ में आज आ ही गई
शगुफ़्तगी-ए-दिल-ए-वीराँ में आज आ ही गई
घटा चमन पे बहारों को ले के छा ही गई
हयात-ए-ताज़ा के ख़तरों से दिल धड़कता था
हवा चली तो कली फिर भी मुस्कुरा ही गई
नक़ाब में भी वो जल्वे न क़ैद हो पाए
किरन दिलों के अँधेरे को जगमगा ही गई
तग़ाफ़ुल एक भरम था ग़ुरूर-ए-जानाँ का
मिरी निगाह-ए-मोहब्बत का रम्ज़ पा ही गई
मुतालबे तो बहुत सख़्त थे ज़माने के
मगर हुक़ूक़-ए-मोहब्बत की याद आ ही गई
मिरे जुनूँ की ख़लिश से अब और क्या होता
सुकूत-ए-अहल-ए-ख़िरद को तो आज़मा ही गई
मता-ए-क़ल्ब-ओ-नज़र ख़ाक होते होते भी
जहान-ए-हुस्न की कुछ आबरू बढ़ा ही गई
थपक थपक के सुलाया जो तुम ने ज़ौक़-ए-सुख़न
'सुरूर' इस को किसी की नज़र जगा ही गई
(1759) Peoples Rate This