नवा-ए-शौक़ में शोरिश भी है क़रार भी है
नवा-ए-शौक़ में शोरिश भी है क़रार भी है
ख़िरद का पास भी ख़्वाबों का कारोबार भी है
हज़ार बार बहारों ने दुख दिया मुझ को
न जाने क्या क्या है बहारों का इंतिज़ार भी है
जहाँ में हो गई ना-हक़ तिरी जफ़ा बदनाम
कुछ अहल-ए-शौक़ को दार-ओ-रसन से प्यार भी है
मिरे लहू में अब इतना भी रंग क्या होता
तराज़-ए-शौक़ में अक्स-ए-रुख़-ए-निगार भी है
मिरे सफ़ीने को साहिल की जुस्तुजू ही नहीं
सितम ये है किसी तूफ़ाँ का इंतिज़ार भी है
चमन ही इक नहीं आईना मेरी मस्ती का
गवाह जोश-ए-जुनूँ की ज़बान-ए-ख़ार भी है
ग़ुरूर-ए-इश्क़ ग़ुरूर-ए-वफ़ा ग़ुरूर-ए-नज़र
'सुरूर' तेरे गुनाहों का कुछ शुमार भी है
(1648) Peoples Rate This