शिद्दत-ए-ज़ात ने ये हाल बनाया अपना
शिद्दत-ए-ज़ात ने ये हाल बनाया अपना
जिस्म-ए-मजनूँ में हुआ तंग शलोका अपना
यार बनता नहीं वो नूर का पुतला अपना
ख़ाक में मिल गया तस्ख़ीर का दावा अपना
मय-कशों में न कोई मुझ सा नमाज़ी होगा
दर-ए-मय-ख़ाना पे बिछता है मुसल्ला अपना
वस्ल की रात बहुत तूल हुआ आख़िर-कार
मुख़्तसर ये है कि फ़ैसल हुआ क़िस्सा अपना
गुल खिला कर अभी बुलबुल को जलाऊँ क्या क्या
वो इनायत करें गर पोर का छल्ला अपना
रब्बी-अरेनी की सदा हो भी तो बुत बोल उठें
आप दिखलाएँ अगर दैर में जल्वा अपना
आईना-ख़ाना में चल बैठिए दो-चार घड़ी
देखना होवे जो मंज़ूर तमाशा अपना
जीते-जी ख़्वेश-ओ-अक़ारिब थे पस-ए-मर्ग अफ़सोस
ख़ाक में दाब दिया कोई न समझा अपना
किसी सय्याद की पड़ जाए न चिड़िया पे नज़र
आप सरकाएँ न महरम से दुपट्टा अपना
आप सौ बार उखड़ जाएँ नहीं कुछ पर्वा
जम गया एक परी-ज़ाद से नक़्शा अपना
दाम-ए-महरम में फँसाया है ख़ुदा ख़ैर करे
आशियाना न बना बैठे ये चिड़िया अपना
गर्म-ख़्वाबी ने तिरी ज़ब्ह किया ऐ क़ातिल
एक दम भी न कलेजा हुआ ठंडा अपना
रिंद-मशरब हैं किसी से हमें कुछ काम नहीं
दैर अपना है न काबा न कलीसा अपना
है वही सर वही सौदा वही जोश-ए-वहशत
वस्ल तब्दील हुई रंग न बदला अपना
उन की ज़ुल्फ़ों को ये दावा है कि हम काले हैं
हम ने बचते नहीं देखा कभी मारा अपना
ग़ैर से रखिए न इमदाद की उम्मीद 'आग़ा'
काम आता है मिरी जान भरोसा अपना
(2017) Peoples Rate This